/sootr/media/post_banners/f666c7478b29c392ee2af55c8c38e53740443c49a98edbd3863edd4152c72ced.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडोनेशिया में जी-20 सम्मेलन में सभी को प्रवासी भारतीय दिवस पर इंदौर आने का न्यौता दिया है। इसके लिए अब इंदौर से लेकर भोपाल तक तैयारियां तेज हो गई है। इस सम्मेलन में चार हजार मेहमानों के इंदौर आने की संभावना है। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11 व 12 जनवरी को होना है, इसमें भी दो हजार मेहमानों का आना संभावित है। इसे देखते हुए मप्र शासन ने 6 से लेकर 14 जनवरी तक इंदौर के सभी होटलों की बुकिंग बंद करा दी है। पहले मप्र शासन अपने स्तर पर बुकिंग तय करेगा। इसके बाद यह अन्य लोगों के लिए खुलेगी।
55 होटल के 5500 कमरे ब्लॉक
इंदौर में 55 होटल है, जिसमें करीब पांच हजार कमरे हैं। इसमें से अभी तक 37 होटलों के चार हजार कमरे बुक हो चुके हैं। इसमें 11 फाइव व फोर स्टार होटल है, जिसके 1500 करीब कमरे तो खुद केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों और वीआईपी के लिए रखे जा रहे हैं।
होटल की कीमत पांच से लेकर 22500 रुपए तक
मप्र होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि होटल के कमरे पांच से लेकर 22500 रुपए तक हैं। हालांकि इससे नीचे की कैटेगरी के भी है और इससे अधिक के भी। इसके पहले वाराणसी में हुए प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान औसत कीमत 30 हजार प्रति रूम तक थी। वहीं इंदौर की औसत कीमत इससे 30 फीसदी तक कम है।
ट्रेवल एजेंट नहीं मप्र शासन बनी गारंटी
इसके पहले होटल बुकिंग को लेकर मप्र शासन और होटल एसोसिशएन में सहमति नहीं बन रही थी क्योंकि शासन ट्रेवल एजेंट के माध्यम से बुकिंग करना चाह रही थी। लेकिन एसोसिएशन के सहमत नहीं होने पर अब इस पूरे मामले में शासन गारंटर के तौर पर रहेगा और कार्यक्रम होने के बाद बुकिंग की आई राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
इधर सीएम ने भी ली तैयारियों की बैठक
इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बुधवार (16 नवंबर) को तैयारियों की समीक्षा ली। इसमें बताया गया कि आठ जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस होगा, फिर 9 जनवरी को मुख्य आयोजन होगा। इस आयोजन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। इसके बाद दस जनवरी को समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी। इस आयोजन के बाद 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें समापन मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल भी शामिल होंगे।